Home > Crime > सपा नेता गैंगस्टर जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित, जाने कौन है जुर्म का बेताज बादशाह पप्पू गंजिया

सपा नेता गैंगस्टर जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित, जाने कौन है जुर्म का बेताज बादशाह पप्पू गंजिया

स्कूटर मिस्त्री से शहर के डॉन तक का सफर, अब तक पुलिस फरार पप्पू को नहीं कर सकी गिरफ्तार
इमरान हैदर रिजवी/शुभम जयसवाल, प्रयागराज :
सपा नेता गैंगस्टर जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पर पुलिस प्रशासन ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। पप्पू गंजिया कई महीने से फरार चल रहा है। पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पप्पू गंजिया पर 40 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। नैनी थाने में पप्पू गंजिया की हिस्ट्री शीट भी खुली हुई है। इलाके में उसकी दहशत है।
अक्टूबर 2020 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पप्पू गंजिया के नए सात करोड़ रुपए की लागत वाले आलीशान फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया था। पप्पू गंजिया प्रयागराज के जहांगीराबाद वार्ड से तीन बार पार्षद रह चुका है। वह समाजवादी पार्टी से जुड़ा है। उसे 8 जून साल 2020 में अरैल के रहने वाले ननका निषाद से 40 हजार रुपए प्रति माह की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस मामले में वह जमानत पर बाहर आया। इसके बाद से वह फरार चल रहा है। पप्पू गंजिया पर हत्या का पहला मुकदमा 32 वर्ष पहले दर्ज हुआ था। यह मुकदमा साल 1989 में दर्ज हुआ था। पप्पू पर हत्या के 5 मामले दर्ज हैं। उस पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।
गुलाब मेहरा की हत्या के बाद उभरा था पप्पू

बताते हैं कि पप्पू गंजिया यमुनापार का रहने वाला है। वह पहले नैनी इलाके के मेवालाल बगिया तिराहे पर स्कूटर मैकेनिक का काम करता था। उसने गुलाब मेहरा की हत्या कर दी और इसी के बाद वह स्कूटर मैकेनिक का काम छोड़कर जरायम की दुनिया में पहुंच गया। इसके बाद उसने हत्या और लूट की कई वारदातों को अंजाम देकर लोगों में अपना दबदबा बनाया और रंगदारी वसूलने लगा।
अतीक का करीबी है पप्पू
बताते हैं कि उसका नैनी इलाके में ऐसा असर है कि 3 सीटों पर उसी के लोग सभासद बनते हैं। पप्पू गंजिया पूर्व बाहुबली सांसद अतीक का करीबी माना जाता है। उसने मजबूर लोगों के जमीनों पर कब्जा किया और इस तरह बेशुमार दौलत इकट्ठा की। पप्पू गंजिया के आपराधिक तार राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और महाराष्ट्र के बदमाशों से भी जुड़े हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!