न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के कुंवर बस्ती के रहने वाले जितेंद्र कुमार पांडे को धोखा देकर बदमाश ₹10000 से भरा उनका पर्स उड़ा ले गए थे। इस मामले में आजाद नगर थाने को मामले की सूचना दी गई थी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बावजूद अभी तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास सिंह मंगलवार को जितेंद्र कुमार पांडे के घर पहुंचे और उन्होंने उनका हालचाल लिया। विकास सिंह ने कहा है कि अगर पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करती तो वह इसकी शिकायत एसएसपी से करेंगे।