विहिप नेता पर प्रिंस खान ने चलाई थी गोली, हत्या से पहले की हुई थी रेकी
पूछताछ में हत्यारोपी युनूस ने खोला राज, प्रिस के पास है हत्या में प्रयुक्त पिस्टल
जागरण संवाददाता, रांची : खलारी में विहिप के नेता की गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में एक हत्यारोपी युनुस की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं।
युनुस ने पुलिस को बताया है कि घर तोड़े जाने के बाद से ही वो मुकेश को ठिकाने लगाना चाहता था। इसके लिए दोनों आरोपितों ने पूरी योजना बनाई। मुकेश के मैकलुस्किगंज स्थित दुकान से घर आने-जाने की पूरी रेकी की। रेकी के बाद हत्या की प्लानिंग की। 15 दिसंबर की शाम जब मुकेश सोनी दुकान बंद कर बाइक से खलारी स्थित अपने घर जा रहे थे। शाम छह बजे चिनाटांड़ गांव के समीप पहले से घात लगाये अपराधियों ने मुकेश सोनी के सीने में सटाकर दो गोलियां मार दी। युनुस ने बताया कि गोली प्रिंस खान ने मारी। घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी उसी के पास है।
—-
हत्या में कुछ और लोगों के शामिल होने का अंदेशा
पुलिस के पूछताछ में आरोपित के विरोधाभासी बयान सामने आ रहा है। कभी दो तो कभी दो तीन लोगों के शामिल होने की बात कहता है। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि घटना के समय मौके पर दो से ज्यादा अपराधी उपस्थित था। पुलिस मोबाइल नेटवर्क के आधार पर अपराधियों की टोह में लगी है।
—
घटना स्थल के समीप मिला दोनों आरोपितों का मोबाइल लोकेशन
जानकारी के अनुसार तकनीकी सेल ने जब घटना स्थल के आसपास लगे मोबाइल टावर से मोबाइल नंबर को खंगालना शुरु किया तो कुछ नंबर काफी देर तक एक जगह पर स्थिर मिला जबकि वह सुनसान स्थल था। उक्त नंबर की छानबीन की गई तो दो नंबर युनुस और प्रिंस का पाया गया। पुलिस ने कुछ अन्य मोबाइल नंबर को भी चिह्नित किया है।
————————————————————-
स्थानीय पुलिस अधिकारी व एक जनप्रतिनिधि भी रडार पर
खलारी के स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों नामजद अपराधियों को एक स्थानीय पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि का भी संरक्षण रहा है। आरोप है कि बड़े लोगों की शह पर ही उसने हत्या की। ऐसे में पुलिस स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारियों के अपराधियों से सांठगांठ व हत्या में उनकी संलिप्तता को खंगाल रही है।
—
अतिक्रमण के खिलाफ आंदोलन को लेकर मुकेश पर दर्ज हुआ था प्राथमिकी
जानकारी के अनुसार मसना स्थल पर अतिक्रमण कर घर बनाने का स्थानीय लोगों के साथ मुकेश सोनी व विश्व हिंदू परिषद से जुड़े अन्य कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे थे। जबकि इराक मुहल्ला के कुछ लोगों की मसना की खाली भूमि पर नजर थी। स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद कुछ लोग मसना स्थल पर दीवाल खड़ा कर दिए थे। चार सितंबर 2020 को स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए बन रहे घर को तोड़ दिया। इस मामले में मुकेश सोनी व अन्य खिलाफ खलारी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। विगत 15 दिन पहले ही हाइकोर्ट से मुकेश सोनी को जमानत मिली थी।
—
मुकेश ने खुद पत्नी को फोन कर गोली मारने की दी थी जानकारी
खलारी के महावीर नगर निवासी मुकेश सोनी का मैक्लुस्कीगंज में आर्टिफेसियल ज्लेवरी की दुकान थी। 15 दिसंबर की शाम पांच बजे के आसपास वो दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाम छह बजे खलारी के चिनाटांड़ के समीप अपराधियों ने रोक कर मुकेश को दो गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गया। खुद मुकेश सोनी ने अपनी पत्नी को फोन कर गोली लगने की जानकारी दी। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने मुकेश को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
———————————–
हथियार तस्करी का काम
गिरफ्तार यूनुस हथियार तस्करी का भी काम किया करता था इसी बीच एक हथियार डील के समय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, उस दौरान यूनुस तो वहां से फरार हो गया था लेकिन उसका साथी हथियार के साथ मौके पर पकड़ा गया था यूनुस को यह शक था कि, मुकेश सोनी नहीं पुलिस को उसके बारे में सूचना दी थी, इस वजह से भी वह मुकेश की हत्या करना चाहता था।