न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह में डीएस क्वार्टर और ट्यूब क्वार्टर के लोहे के मेन गेट को उखाड़कर चोर ले गए थे। इस मामले में सिदगोड़ा थाने में 20 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। इनके पास से कंपनी क्वार्टर से चोरी गए लोहे के दो मेन गेट भी बरामद कर लिए गए हैं। जिन चार लोगों को जेल भेजा गया है उसमें बिरसानगर जोन नंबर 7 का संजय सिंह, बिरसानगर जोन नंबर 6 का महावीर लोहार, टेल्को के नीलडीह का रहने वाला लालबाबू प्रसाद, सिदगोड़ा के फौजा बागान का दलजीत सिंह और सिदगोड़ा के बिरसानगर जोन नंबर 6 का अंकित सिंह शामिल हैं। सभी को सोमवार को अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया।