लूटकांड में दो नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार, लूट की स्कूटी व नगद भी बरामद
तमाड़ से रांची आने के दौरान तैमारा घाटी के समीप अपराधियों ने किया था लूटपाट
जागरण संवाददाता, रांची:दशमफॉल इलाके के तैमारा घाटी में हुए लूटपाट व मारपीट में पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्त में आये अपराधियों में प्रतीक प्रकाश गैंग का सरगना है। वह मूलरूप से बिहार के गया के बुनियादगंज का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटी गई स्कूटी जेएच 01इएम 1041, 15 हजार रुपये, दो एटीएम कार्ड, दो सिम कार्ड, एक मेट्रो कार्ड, एक मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद की है। पूछताछ के बाद प्रतीक को जेल भेज दिया गया है जबकि दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
घटना 22 जनवरी शाम सात बजे की है। खूंटी के अड़की निवासी सुमित पाहन तमाड़ में एक दुकान की साफ-सफाई के बाद अपनी स्कूटी से रांची लौट रहे थे। तैमारा घाटी के पास पहले से घात लगाये बाइक सवार तीन अपराधियों ने स्कूटी रोक दिया। तीनों सुमित के साथ मारपीट कर स्कूटी छीन लिया। एक अपराधी ने सुमित की जेब से पर्स और 20 हजार रुपये निकाल लिए। अंधेरे का फायदा उठाते हुए सुमित किसी तरह जान बचा कर भाग निकले। इस मामले में दशमफॉल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बता दें कि अपराधियों के पास से बरामद होरो ग्लैमर बाइ ऐएच05बीक्यू 2339 चोरी का निकला। अपराधियों ने बाइक जमशेदपुर से चोरी की थी।