न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र के बलराम तालाब के पास रहने वाले जीजिस्टी लोहार से 21 मई को चांदी की चेन और 2500 रुपए नकद लूटने वाले बदमाश विकास गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विकास गोप बिरसानगर जोन नंबर 3 का रहने वाला है। विकास गोप से पूछताछ हुई तो उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ विद्यापति नगर का रहने वाला सुमित मिश्रा भी था। पुलिस ने सुमित मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को सिटी एसपी के विजय शंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों बदमाशों के पास से एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि विकास गोप 10 दिन पहले ही जेल से निकला था। वह रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भेजा गया था। निकलते ही उसने 21 मई को लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में विकास गोप की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। पुलिस ने विकास गोप और सुमित को गिरफ्तार किया और जेल भेजा। सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि विकास गोप और सुमित मिश्रा ने हुरलुंग के रहने वाले जीजीस्टी लोहार से लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिजीस्टी लोहार बारीडीह में मुर्गा बेचने का काम करता है। पुलिस ने विकास गोप और सुमित शर्मा पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। सिटी एसपी ने बताया कि विकास गोप पहले 9 बार क्ष आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है। दसवीं बार उसे पकड़ कर जेल भेजा गया है।