Home > India > मुजाहिद आलम हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपित चतरा से गिरफ्तार, 200 रुपए के विवाद में गोली मार कर कर दी थी हत्या

मुजाहिद आलम हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपित चतरा से गिरफ्तार, 200 रुपए के विवाद में गोली मार कर कर दी थी हत्या

मुजाहिद आलम हत्याकाण्ड का मुख्य आरोपित चतरा से गिरफ्तार, 200 रुपए के विवाद में गोली मार कर कर दी थी हत्या

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
हिंदपीढ़ी के लाह फैक्ट्री रोड में 200 रुपये के लिए मुजाहिद आलम नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपित मो राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी चतरा जिले से हुई है। मो. राजा हिंदपीढ़ी के लाह फैक्ट्री रोड का ही रहने वाला है। मुजाहिद आलम काे गाेली मारकर हत्या करने के बाद फरार हाे गया था। पुलिस लगातार राजा की तलाश में छापेमारी कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रहा था।
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हूए काेतवाली एएसपी मुकेश लुनायत ने कहा कि मुख्य आराेपी राजा पुलिस से बचने के लिए चतरा स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर एक टीम चतरा भेजी गई। राजा को हिंदपीढ़ी थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी अभी नही हो पाई है। वहीं घटना में शामिल एक अन्य आरोपी काे पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पांच दिसंबर को युवक की कर दी गई थी हत्या—
घटना 5 दिसंबर की है। बताया जाता है कि आरोपित नशा करने के लिए मृतक से पैसा मांगा था। मना करने पर हत्या कर दी। गिरफ्तार युवक मृतक का पडोसी ही है। हत्या की यह घटना हिंदपीढ़ी के ग्वालाटोली चौक के पास हुई थी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!