रांची में 8.20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ सप्लायर गिरफ्तार
हिंदपीढ़ी के पप्पू नामक तस्कर से खरीदता था ब्राउन शुगर, ग्राहकों में सबसे ज्यादा युवा वर्ग
–पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के केएम रोड मस्जिद के पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 8.20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला निवासी मो जावेद कुरैशी उर्फ लंगड़ा के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ब्राउन शुगर हिंदपीढ़ी के पप्पू नामक एक तस्कर से खरीदता है। तस्कर से माल खरीदकर खुदरा में बेचता है। यह भी बताया कि अधिकतर ग्राहक युवावर्ग है। जिससे माल खरीदता है पुलिस को उसका नाम भी बताया। पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सादे लिबास में ग्राहक बनकर ब्राउन शुगर खरीदने पहुंचे पुलिसवाले
जानकारी के अनुसार लोअर बाजार थाना पुलिस को लगातार क्षेत्र में ब्राउन शुगर बिक्री की सूचना मिल रही थी। लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार के निर्देश पर रविवार को एक पुलिस वाला सादे लिबास में सप्लायर के पास ब्राउन शुगर खरीदने पहुंचा। जैसे ही सप्लायर ने ब्राउन शुगर निकाला। आसपास मौजूद पुलिस टीम ने धर दबोचा।