नशीली दवा और इंजेक्शन बेच रहे युवक को पंडरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपित आनन्द बैठा आईटीआई बस स्टैंड में ही रहकर नशीली दवाओं का कारोबार करता
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: रांची पुलिस नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। मंगलवार को पंडरा ओपी को सूचना मिली की आईटीआई बस स्टैंड में एक युवक नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आईटीआई बस स्टैंड में छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम आनंद बैठा है और वह गुमला जिले का रहने वाला है। आनंद बैठा आईटीआई बस स्टैंड में ही रहकर नशीली दवाओं का कारोबार करता है। पुलिस ने पेंटा जॉइन नामक इंजेक्शन और कई नशीली दवाइयां बरामद की है। ओपी प्रभारी चिंटू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस कारोबार में संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
रातू थाना क्षेत्र से बीते शुक्रवार को नशीली दवा का अवैध कारोबार करने वाले दो कारोबारी को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 1100 बोतल प्रतिबंधित सिरप और 22 हजार टैबलेट जब्त किया गया था। पुलिस ने वेनरिक्स कफ सिरप की 100-100 एमएल की बोतलें और स्पैसमो प्रोक्सीवॉन प्लस की 9648 कैप्सूल, नाइट्रोसन टेन की 9000 टैबलेट और विनस्पासमो फोर्ट की 3312 कैप्सूल जब्त की थी।