शहर में घूम घूमकर नशीली दवा सप्लाई करने वाली महिला को पुलिस ने दबोचा
स्कूटी में सजा रखी थी नशे की दुकान, खुद को अच्छे प्रोफेशन में होने का करती थी दावा
-कांटाटोली से हुई गिरफ्तार, तलाशी में मिले 100 बोतल कफ सीरप, 25 पत्ता नशीली दवा
-ब्राउन शुगर के धंधे में भी शामिल होने की है आशंका
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: लोअर बाजार थाना पुलिस ने शहर में घूमघूम नशीली दवा का कारोबार करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजी गई महिला नेताजी नगर की सुजाता सेन है। पुलिस ने सुजाता को कांटाटोली के पास से पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक सौ बोतल कोरेक्स कफ सीरप, 25 पत्ता टैबलेट बरामद किया है। पूछताछ में सुजाता ने बताया कि पिछले एक साल से नशीली दवा के कारोबार में जुटी हुई थी। स्कूटी में ही नशा का पूरा दुकान सजा कर रखती थी। जैसे ही ग्राहक का फोन आता तय स्थान पर पहुंचा देती थी। इसके बदले में ग्राहक से एमआरपी से ऊंची कीमत वसूलती थी। पुलिस के अनुसार पकड़े जाने के डर से सिर्फ नियमित ग्राहकों के हाथों ही दवा बेचती थी। अगर कोई अनजान दवा की मांग करता, तो उसपर भड़क जाती थी।
ब्राउन शुगर का भी करती है कारोबार, पहले भी जा चुकी है जेल
जानकारी के अनुसार सुजाता ब्राउन शुगर का भी कारोबार करती है। लोअर बाजार थाना पुलिस ने हाल ही में कुछ धंधेबाज को पकड़ा था जिसने पुलिस को बताया कि सुजाता उसका नियमित ग्राहक थी। उससे ब्राउन शुगर खरीदकर छोटा-छोटा पुड़िया बनाकर ग्राहकों को सप्लाई करती थी। हालांकि, पुलिस की तलाशी में ब्राउन शुगर नहीं मिली है। लाेअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार के अनुसार सुजाता इससे पहले भी नशीली दवा के कारोबार में जेल जा चुकी है। जेल से जमानत पर बाहर निकले के बाद कुछ दिन तो शांत रही इसके बाद फिर से धंधे में उतर गई। इस बीच पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी एक महिला कांटाटोली एवं आसपास के इलाके में नशीली दवा सप्लाई कर रही है। सूचना पर पुलिस ने उसके पीछे अपने गुप्तचर लगाए। मौका मिलते ही पुलिस ने महिला को दबोच लिया।
पकड़े जाने पर अच्छे प्रोफेशन में होने का झाड़ रही थी रौब
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब उसे नशीली दवा के साथ पकड़ा तो खुद को अच्छे प्रोफेशन में होने का रौब झाड़ रही थी लेकिन पुराना इतिहास होने के कारण पुलिस उसकी एक न सुनी। उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। सुजाता से मिली जानकारी के बाद पुलिस कारोबार में शामिल अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।