न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी के लोहार लाइन में नवविवाहिता ज्योति शर्मा ने दहेज के चलते पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना की वजह से आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की मां सावित्री देवी के आवेदन पर विवाहिता के पति ललन शर्मा, उसके भाई सुमन शर्मा और सुमन शर्मा की पत्नी के खिलाफ ज्योति को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने ज्योति के पति ललन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। सावित्री देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ज्योति शर्मा की शादी 6 महीने पहले ही परसुडीह थाना क्षेत्र के गोल पहाड़ी के रहने वाले कैलाश शर्मा से हुई थी। ज्योति कुछ दिन तो ससुराल में ठीक ठाक रही। फिर उससे दहेज की मांग की जाने लगी और उसे दहेज नहीं देने पर मानसिक तौर से प्रताड़ित किया जाने लगा। पति भी उसके साथ मारपीट करता था। इसके चलते वह मायके चली आई और यहीं रह रही थी। इसी सदमे में उसने सोमवार की रात आत्महत्या कर ली थी।