Home > India > ईंट भट्ठा और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को लूटने की तैयारी में था गिरफ्तार टीपीसी उग्रवादी

ईंट भट्ठा और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को लूटने की तैयारी में था गिरफ्तार टीपीसी उग्रवादी

ईंट भट्ठा और निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को लूटने की तैयारी में था गिरफ्तार टीपीसी उग्रवादी
बढ़मू में झाड़ीनुमा खेत में टीपीसी के एरिया कमांडर राहुल छह साथियों के साथ लूटपाट का बना रहा था प्लान
-कुल आठ उग्रवादियों की हुई गिरफ्तारी, दो राइफल, दो पिस्टल, 12 जिंदा गोली, 32 नक्सली पर्चा हुआ बरामद

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची पुलिस के गिरफ्त में आए टीपीसी का एरिया कमांडर राहुल गंझू उर्फ खलील बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में अपने छह साथियों के साथ जुटा था। उसके निशाने पर बुढमू थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा मालिक एवं इलाके में विकास कार्य में लगे बड़े ठेकेदार थे। लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों की साजिश ईंट भट्ठा पर तोड़फोड़ और लूटपाट करने की थी। गोलीबारी कर व्यवसायियों को धमकाना चाहता था। इससे पहले की वे अपनी योजना में सफल होते एसएसपी के निर्देश पर क्यूआरटी ने बुढ़मू थाना क्षेत्र के सिरम गांव में झाड़ीनुमा खेत की घेराबंदी शुरू की। पुलिस की घेराबंदी देख उग्रवादी भागने लगे। जवानों ने खदेड़कर टीपीसी के एरिया कमांडर राहुल सहित तीन उग्रवादियों को धर दबोचा जबकि तीन उग्रवादी भागने में सफल रहा।
क्यूआरटी ने छापेमारी उग्रवादियों के पास से एक इंसास राइफल, एक देशी राइफल, दो पिस्टल, 12 जिंदा गोली, 32 नक्सली पर्चा, दो बाइक सहित कई सामान बरामद हुए हैं। बाद में गिरफ्त में आए उग्रवादियों की निशानदेही पर अन्य घटना में शामिल पांच अन्य उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये उग्रवादियों में बुढ़मू निवासी राहुल गंझू उर्फ खलील, अर्जुन कुमार, सैफ अली अहमद, चतरा के पिपरवार निवासी टिबु गंझू उर्फ जितेंद्र, मतवे निवासी सजीबुल अंसारी, अनीस अंसारी, खलारी थाना क्षेत्र के हुटलमोड़ निवासी अकबर अंसारी, खलारी के बलथरवा निवासी छोटू पाहन शामिल है। इसका खुलासा मंगलवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने किया। पुलिस गिरफ्त में आए उग्रवादियों से पूछताछ कर रही है।
सिरम-तिरुफॉल मार्ग पर लूटपाट की घटना में भी शामिल था आरोपित : एसएसपी ने बताया कि ये उग्रवादी बुढ़मू के सिरम गांव से तिरूफॉल के बीच राहजनी भी करता था। आने जाने वाले ट्रकों को रोककर हथियार के बल वसूली करता था। जो ट्रक चालक पैसे नहीं देते उनके साथ मारपीट करता था। ट्रक में तोड़फोड़ भी करता था। एक ट्रक चालक से लूटपाट को लेकर पांच नवंबर 2021 को बुढमू थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी।
कोरोना काल में धंधा मंदा पड़ा तो ईंट भट्ठा और सरकारी ठेका पर धाबा बोलने लगा उग्रवादी
जानकारी के अनुसार कोरोना काल में धंधा मंदा पड़ जाने के कारण उग्रवादियों को लेवी नहीं मिल रहा था। ऐसे में पिपरवार, मांडर, चान्हो, ठाकुरगांव, पिठोरिया, बालुमाथ आदि इलाके में सक्रिय टीपीसी उग्रवादी ईंट भट्ठा संचालक और विकास कार्य में लगे सरकारी ठेकेदारों को निशाना बनाने लगा। टीपीसी के आतंक से इलाके में व्यवसाय करना मुश्किल हो रहा था। इसको लेकर लगातार पुलिस को सूचना मिल रही थी।
राहुल के खिलाफ तीन थानों में दर्ज हैं आठ संगीन मामले
एसएसपी के अनुसार एरिया कमांडर राहुल गंझू उर्फ खलील के खिलाफ तीन थानों में आठ संगीन मामले दर्ज हैं जिसमें अकेले बुढ़मू थाना में छह जबकि ठाकुरगांव थाना में एक और चान्हो में एक मामले दर्ज हैं। टीपीसी एरिया कमांडर राहुल को रांची पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी लेकिन बुढ़मू का स्थानीय होने के कारण आमलोगों का पूरा सहयोग मिलता था। जब भी पुलिस कार्रवाई करने पहुंचती उसे पहले सूचना मिल जाती थी। कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था।
टीपीसी उग्रवादियों के बड़ी कार्रवाई की सूचना पर एसएसपी ने खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया था। इसमें 15 अधिकारी व जवान शामिल थे। मुख्य रूप से मांडर पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार, मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, ठाकुरगांव थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय आदि शामिल थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!