Home > Crime > रांची के धुर्वा में पुलिस ने सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार

रांची के धुर्वा में पुलिस ने सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। यह जालसाज सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए हड़प रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों प्रेम कुमार मंडल और संतोष कुमार रजक को पूछताछ करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है। प्रेम कुमार मंडल गोड्डा जिले के अमजोरा का रहने वाला है। जबकि संतोष कुमार रजक बिहार के कैमूर जिले का है। दोनों राजधानी के पुनदाग में विनय प्रसाद के घर में किराए पर रहते थे और लोगों को ठगी का शिकार कर कर बनाते थे। यह लोग सीआईएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। इनके खिलाफ उत्तराखंड के रहने वाले सचिन सिंह ने 4 फरवरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दोनों ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर उनके शैक्षिक प्रमाणपत्र लिए थे और चार लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों जालसाजों ने लगभग 25 युवकों को ठगी का निशाना बनाया है। इनके पास से सीआईएसएफ की फर्जी मोहर भी बरामद हुई है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!