न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में कांग्रेस के नेता इकबाल पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों शहनवाज अहमद उर्फ सन्नी और मेराज अजगर को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार शहनवाज अहमद उर्फ सन्नी धतकीडीह के बी ब्लॉक का रहने वाला है। जबकि मेराज अजगर मानगो के आजाद बस्ती में रोड नंबर 19 का रहने वाला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सन्नी को देसी पिस्टल और कारतूस के साथ और मेराज को देशी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। शाहनवाज के घर से एक राइफल और कारतूस और मेराज असगर के घर से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है। दोनों अपराधियों के पास से 17 कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों अपराधी नशेड़ी गैंग सलमान गिरोह के सदस्य हैं।एसएसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में पहले ही फहीम कुरैशी, वसीम कुरैशी, नसीम कुरैशी, राजा कुरैशी, सज्जू कुरेशी, तनवीर, शमीम अख्तर उर्फ मुन्ना उर्फ टेबलेट, सरफराज कुरैशी, जफर अली और शोएब अख्तर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गौरतलब है कि 15 जुलाई की शाम धतकीडीह में एकबाल पर फायरिंग हुई थी। दोनों आरोपियों पर बिष्टुपुर थाने में कई केस दर्ज हैं। शाहनवाज अहमद पर बिष्टुपुर थाने में चार के केस व मेराज पर बिष्टुपुर थाने में 2 केस दर्ज हैं। इनके पास से दो मोबाइल भी बरामद हुआ है।