ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने ब्राउन शुगर के डिलीवरी बॉय को दबोचा
गांधीनगर डीएवी स्कूल के समीप खड़ा होकर खरीदार का कर रहा था इंतजार
-सात पुड़िया ब्राउन शुगर व 11 हजार रुपये नगद बरामद
-कांके निवासी तस्कर सुजीत घर पर पहुंचा जाता था ब्राउन शुगर, बेचने के बाद चुकता था पैसा
-नये साल में राजधानी में ब्राउन शुगर के बड़े खेप के पहुंचने की पुलिस को मिली जानकारी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: राजधानीवासी नए साल के जश्न की प्लानिंग में जुट गए हैं। इसी बीच ड्रग्स माफिया भी सक्रिय हैं। बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप रांची पहुंची है। इसमें मुख्य रूप से ब्राउन शुगर शामिल है। खेप रांची पहुंचने के बाद डिलीवरी ब्वाय ग्राहक को आर्डर के अनुरूप ब्राउन शुगर पहुंचा रहा है। तस्करों के निशाने पर स्कूल व कॉलेजों के वो छात्र है जो संपन्न परिवार से है। डिलीवरी ब्वाय के माध्यम से ड्रग्स तस्कर युवावर्ग को ड्रग्स की लत रहा है। खेप पहुंचने की सूचना पर रांची पुलिस ड्रग्स के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।
शनिवार को कांके रोड में ब्राउन शुगर बिक्री की गुप्त सूचना पर गोंदा थाना के एक एएसआइ खुद छात्र बनकर डिलीवरी बॉय से संपर्क किया। तसल्ली कर लेने के बाद डिलीवरी बॉय ने ग्राहक बने पुलिस अधिकारी को गांधीनगर डीएवी स्कूल के समीप बुलाया। डिलीवरी बॉय ग्राहक का इंतजार में खड़ा था इसी बीच जाल बिछाकर पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी के दौरान युवक के पर्स से सात पुड़िया ब्राउन शुगर (450 ग्राम) और 11 हजार रुपये, स्कूटी बरामद किया है। गिरफ्त में डिलीवरी बॉय की पहचान गांधीनगर के ब्लैक डायमंड पैलेस निवासी प्रशांत उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। प्रशांत ने बताया कि ब्राउन शुगर से बिक्री से 11 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। ये पैसे तस्कर को देने थे।
स्कूल-काॅलेज का छात्र है ब्राउन शुगर का परमानेंट ग्राहक
पुलिस के अनुसार प्रशांत उर्फ बिल्ला कांके रोड और आसपास के इलाके के स्कूल कॉलेजों के छात्रों के बीच ब्राउन शुगर बेचता है। नशे के लत के शिकार संपन्न परिवार के कई छात्र प्रशांत के परमानेंट ग्राहक है। वाट्सएप कॉलिंग कर ग्राहक ऑर्डर करता है। ऑर्डर के अनुरूप प्रशांत ब्राउन शुगर पहुंचाता है। आरोपित पढ़ाई लिखाई छोड़ दिया है और पिछले एक साल से इस धंधे में शामिल है।
ड्रग्स तस्कर सुजीत आरोपित के घर पहुंचाता था माल
जानकारी के अनुसार कांके रोड का सुजीत बड़ा ड्रग्स तस्कर है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि सुजीत ही उसे ब्राउन शुगर उपलब्ध कराता है। खुद माल घर पहुंचा जाता है। बिक्री के बाद अपना मुनाफा काटकर सुजीत को पैसा वापस कर देता है। नये साल के आने वाला है ऐसे में युवाओं के बीच ब्राउन शुगर की डिमांड काफी बढ़ गई है।
कोलकाता और मुंबई से राजधानी आती है ब्राउन शुगर
डिलीवरी बॉय से पूछताछ में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। पुलिस को सूचना मिली है कि नये साल को लेकर कोलकाता और मुंबई से ब्राउन शुगर का बड़ा खेप राजधानी पहुंची है। इस खेल में कई बड़े तस्कर शामिल हैं। ये तस्कर सड़क मार्ग से निजी वाहनों में ब्राउन शुगर रांची पहुंचाता है। आरोपित ने यह भी बताया कि राजधानी के कई लॉज व कॉलेज के हॉस्टल में धरल्ले से ब्राउन शुगर का इस्तेमाल होता है।
डिलीवरी बॉय के पकड़ाते ही तस्कर हुआ फरार
कांके रोड से डिलीवरी बॉय के पकड़ाने की जानकारी मिलते ही तस्कर सुजीत फरार हो गया है। पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है लेकिन अभी सफलता नहीं मिल पा रही है। बताया जाता है कि राजधानी में सुजीत के गैंग में कई डिलीवरी बॉय शामिल है जो कि घूमघूम कर युवावर्ग तक ब्राउन शुगर पहुंचाता है। गिरफ्त में आये डिलीवरी बॉय के निशानदेही पर पुलिस राजधानी में सक्रिय अन्य लोगों की पहचान में जुटी हुई है।
एक पुड़िया की कीमत पांच सौ रुपये
पुलिस के अनुसार बड़ा तस्कर निश्चित मात्रा में डिलीवरी बॉय ब्राउन शुगर उपलब्ध कराया है। इसके बाद डिलीवरी बॉय खुद पुड़िया तैयार करता है। एक पुड़िया की कीमत पांच सौ रुपये तय होता है। न कम न ज्यादा। ब्राउन शुगर के एवज में सिर्फ नगदी ही स्वीकार किया जाता है।