Home > Lifestyle > देवघर में एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

देवघर में एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

देवघर एयरपोर्ट से शुरू हुआ विमानों का परिचालन
न्यूज़ बी रिपोर्टर, देवघर :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का मंगलवार को उद्घाटन किया। इसी के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों को यहां से 16800 करोड रुपए से ज्यादा की सौगात दी है। बाबा बैद्यनाथ धाम में कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को इन योजनाओं से बल मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा धाम अब वायु मार्ग से जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 6 सालों में 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट और वाटर एरोड्रोम से जोड़ा गया है। 400 से ज्यादा नए रूट पर हवाई यात्रा की सुविधा यात्रियों को मिल रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रदेश के विकास का सपना साकार हुआ है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले राज्य में 20 एयरक्राफ्ट का मूवमेंट होता था। अब यह बढ़कर 56 पहुंच गया है। झारखंड में दो हवाई अड्डे हो गए हैं। एक रांची का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट और दूसरा देवघर एयरपोर्ट। उन्होंने कहा कि जल्द ही झारखंड में पांच एयरपोर्ट होंगे। उन्होंने बताया कि पहले झारखंड में 1500 यात्री प्रतिदिन आवाजाही करते थे। अब इसकी संख्या साढ़े 7000 पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि देवघर एयरपोर्ट 654 एकड़ से भी अधिक एरिया में फैला हुआ है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!