न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई के एमई स्कूल रोड पर मंगलवार को एक घर की छत पर टंकी ठीक करने चढ़ा प्लंबर नरसिंह गिरकर घायल हो गया है। बताते हैं कि नरसिंह जब टंकी ठीक कर रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह जमीन पर गिर गया। जिसके यहां वह काम लगाए हुए था। उन्होंने नरसिंह को किसी भी तरह का सुरक्षा उपकरण नहीं दिया था। गंभीर रूप से घायल नरसिंह को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। नरसिंह के सर में गंभीर चोट आई है। नरसिंह के चाचा सुकू गोप ने बताया कि नरसिंह बागबेड़ा के सीपी टोला का रहने वाला है और प्लंबरिंग का काम कर घर का खर्च चलाता है।