Home > India > पूर्व उग्रवादी की हत्या में शक की सूई पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप पर

पूर्व उग्रवादी की हत्या में शक की सूई पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप पर

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के सतरंजी बाजार के पीछे नया हुलहुंडू मैदान में पीएलएफआई के उग्रवादी संदीप लॉरेंस टोप्पो की हत्या के मामले में पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप का नाम सामने आया है।
मृतक की मां सनमत टोप्पो के लिखित आवेदन पर तुपुदाना ओपी में पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप के ऊपर हत्या का केस दर्ज हो गया है।
आवेदन में मृतक की मां ने लिखा है कि साल 2009 से संदीप लॉरेंस टोप्पो पीएलएफआई उग्रवादी संगठन से जुड़ा हुआ था और कभी कभी घर आता था। वर्ष 2014 में वह जेल गया था और जेल से छूटकर 6 महीना पहले बाहर आया था। उसके बाद कभी कभार ही घर आता था और नामकुम में एक फैक्ट्री में काम कर रही अपनी बहन के पास नियमित आता जाता था। अपने आवेदन में मृतक की मां ने पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर बकस पुर निवासी तिलकेश्वर गोप के ऊपर आरोप लगाया है कि जेल से निकलने के बाद वह संदीप लॉरेंस टोप्पो पर संगठन का काम करने के लिए दबाव बना रहा था और संगठन से जुड़ने के लिए बराबर कहता था। संदीप लॉरेंस टोप्पो के संगठन में नहीं जाने से वह काफी खफा था और बुधवार को सतरंजी बाजार में अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर तेज धार वाले हथियार से गला काटकर उसकी हत्या कर दी।
जगन्नाथपुर और तुपुदाना क्षेत्र में पनाह लिए है पीएलएफआई उग्रवादी
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गढाटोली,ढीपाटोली, पिठिया टोली, नायक मोहल्ला और तुपुदाना ओपी क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे पुराना हुलहुंडू, नया हुलहुंडू, बगीचा टोली, घुटिया, जमगांई, सौदाग, चापा टोली, मुरूम टोली सहित अन्य इलाकों में किराए के मकान में खूंटी जिले के कर्रा, लोधमा, बकसपुर, लालगंज एवं सिमडेगा और गुमला जिले से पीएलएफआई के उग्रवादी वहां से भागकर इन इलाकों में किराए के मकान में रहते हैं और मजदूर के वेश में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। ताकि पुलिस के नजरों से बच सकें और जब भी मौका मिलता है लेवी एवं अन्य उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। पूर्व में भी तुपुदाना क्षेत्र से दर्जनों इनामी उग्रवादी पकड़े गए हैं। बसिया क्षेत्र का कुख्यात पीएलएफआई का एरिया कमांडर 2 लाख का इनामी उग्रवादी भी तुपुदाना से पकड़ा गया था। वही वर्ष 2020 में इनामी माओवादी की भी गिरफ्तारी हुई थी। इन क्षेत्रों में खूंटी, सिमडेगा, गुमला जिले के पीएलएफआई उग्रवादी किराए के मकान में रहते हैं। तुपुदाना ओपी की सीमा, लोधमा के सीमा से मिलती है। इसलिए यह इलाका पीएलएफआई उग्रवादियों के लिए काफी सुविधाजनक है। दिनेश साहू के एनकाउंटर के बाद पुनई पीएलएफआई का एरिया कमांडर बनकर संगठन को मजबूत कर रहा था। लेकिन रांची के एसएसपी के द्वारा पुनई का एनकाउंटर होने के बाद पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने एवं नए लड़कों को जोड़कर संगठन खड़ा करना चाहता है। ताकि जमीन कारोबारी, क्रेशर एवं पत्थर खदान चलाने वाले व्यवसायियों ठेकेदारों से लेवी की वसूली हो सके।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!