Home > Crime > पीएलएफआइ का सदस्य खूंटी के जिओ ऑफिस में करता था काम, संगठन को सिम करता था सप्लाई

पीएलएफआइ का सदस्य खूंटी के जिओ ऑफिस में करता था काम, संगठन को सिम करता था सप्लाई

पीएलएफआइ का सदस्य खूंटी के जिओ ऑफिस में करता था काम, संगठन को सिम करता था सप्लाई

पीएलएफआइ को जरूरत का सामान भेजने वाला तीन सहयोगियों को पुलिस ने भेजा जेल
गिरफ्त में आया तीनों सहयोगी धुर्वा इलाके का है निवासी, तीन फरार की तलाश कर रही पुलिस

बीएमडब्लू की सवारी करता है पीएलएफआइ को सामान पहुंचाने वाला उग्रवादी,
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची:
पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई को दैनिक जरूरत के सामान उपलब्ध कराने के आरोप में गिरफ्तार तीन उग्रवादियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए आरोपितों में धुर्वा के जेपी मार्केट निवासी अमीरचंद कुमार, खूंटी के कुम्हार टोली निवासी आर्या कुमार सिंह, खूंटी के कर्रा निवासी उज्जवल कुमार शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के पास से पांच जिओ सिम कार्ड, 70 पीस पीएलएफआई का पर्चा, नक्सलियों के द्वारा उपयोग में लाए जाने वाला 15 पोर्टेबुल टेंट, नक्सलियों के द्वारा जंगल में उपयोग में लाए जाने वाला सात स्लीपिंग बैग, तीन लाख 50 हजार नगद, स्कुटी, मोबाईल फोन, बीएमडब्लू कार नं0 यूपी 16एटी 9898, थार जीप नं0 पीबी 325-1767 बरामद हुआ है। वहीं, तीन आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। फरार होने वालों में धुर्वा के आम बगान निवासी निवेश कुमार, जगन्नाथपुर सेक्टर टू निवासी ध्रुव सिंह और शुभम शामिल है। गिरफ्त में आये आरोपितों ने स्वीकार किया कि सभी छह लोग नक्सली संगठन पीएलएफआइ से जुड़ा है। अधिकतर जरूरत की सामाने उग्रवादी संगठन तक पहुंचाता था।

सुबह आठ बजे बीएमडब्लू से सिम लेने आया था निवेश

पुलिस के अनुसार एसएसपी को सूचना मिली की पीएलएफआइ के कुछ सहयोगी अपने आका तक जरूरत की सामग्री पहुंचाने वाला है। इसकी सूचना पर धुर्वा थाना पुलिस ने गुरुवार को सुबह आठ बजे धुर्वा आम बगान के समीप सादे लिवास के इर्द-गीर्द खड़े हो गए। कुछ देर बाद एक बीएमडब्लू और एक थार जिप पर कुछ युवक उतरे और एक स्कूटी सवार युवक के हाथ में सफेद रंग का लिफाफा दे रहा था। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध को दबोच लिया जबकि बीएमडब्लू और थार से आये संदिग्ध भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने गिरफ्त में आये अमीरचंद और आर्या की तलाशी लेने पर पुलिस ने सफेद लिफाफा से जिओ का पांच सिम मिला। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वे लोग पीएलएफआइ तक सिम पहुंचाने वाले थे। वहीं, बीएमडब्लू से भागने वाले संदिग्ध का नाम निवेश कुमार और शुभम है एवं थार जीप से भागने वाला ध्रुव सिंह है।
खूंटी में रिलायंस जिओ ऑफिस में काम करने वाला उज्जवल सिम का करता था जुगाड़
पुलिस पूछताछ में अमीरचंद ने बताया कि उज्जवल खूंटी में रिलायंस जिओ ऑफिस में काम करता है। जिओ ऑफिस को धोखा देकर पीएलएफआइ के लिए सिम की व्यवस्था करता था। वहां से सिम धुर्वा लाता था। फिर निवेश के हाथों पीएलएफआइ तक भेजता था। बीएमडब्लू और थार जिप निवेश कुमार का ही है।
नगड़ी में बना रखा था स्टॉक रूम, वहीं जमा होता था सामान
पुलिस पूछताछ में अमीरचंद और आर्या ने बताया कि पीएलएफआइ तक सामान पहुंचाने में निवेश समन्वयक की भूमिका निभाता था। इसके लिए नगड़ी के होटवासी में एक मकान ले रखा था। इसी मकान में पीएलएफआइ को भेजे जाने वाला सामान को स्टॉक करता था। फिर यहां से धीरे धीरे सामान सप्लाई करता था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!