न्यूज़ बी रिपोर्टर, कोलकाता : बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ का मंगलवार की शाम कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हार्टअटैक पड़ने से निधन हो गया। कृष्ण कुमार कुन्नाथ ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए गीत गाए हैं। वह दिल्ली में जन्मे थे। उनकी पढ़ाई भी दिल्ली में हुई। 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने जोश आफ इंडिया गाना गाया था। केके ने म्यूजिक एल्बम पल से बतौर गायक अपने कैरियर की शुरुआत की थी। कृष्ण कुमार अपने इलेक्ट्रिक लाइव शो के लिए मशहूर थे। उनके निधन पर फिल्म जगत में शोक की लहर है।