न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कांड्रा में रविवार को एक पिकअप वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। कांड्रा थाना पुलिस ने बाइक सवार को गंभीर हालत में बिष्टुपुर के टीएमएच में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज हो रहा है। इस दुर्घटना के बाद वहां जुटे लोगों ने पिकअप वाहन के चालक जेना बोदरा की पिटाई कर दी। जेना बोदरा इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुलिस ने इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।