न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पटमदा के कमलपुर में ससुराल जा रहे एक युवक की बाइक एक पिक अप वैन से टकरा गई। सोमवार को हुए इस हादसे में बाइक सवार 26 वर्षीय शामल टुडू और उसकी पत्नी आशा लता टुडू घायल हो गए हैं। उनके सिर और पैर में चोट लगी है। हादसे की जानकारी मिलते ही पटमदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को माचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां से स्थिति गंभीर होने पर घायल दंपति को जमशेदपुर के साकची में एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों घायलों का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल शामल के भाई सुजन का कहना है कि बामिनी टोला के रहने वाले शामल की ससुराल बंगाल के पुरुलिया के आमराबेड़ा में है। शामल पत्नी को लेकर सोमवार को जब आमराबेड़ा जा रहा था, तभी सामने से आ रही पिकप वैन ने उसे टक्कर मारी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।