न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वाला पट्टी में थाने के पुलिस अवर निरीक्षक जवाहर धन राउत के साथ कुछ लोगों ने भूमि विवाद के मामले की जांच करने पहुंचे दरोगा के साथ दुर्व्यवहार किया। शोरगुल कर गाली गलौज भी की है। इस मामले में पुलिस ने बागबेड़ा के रहने वाले ललन प्रसाद यादव, दिलीप कुमार यादव, विनोद कुमार यादव, परिभाग यादव, रमाशंकर यादव, मनोज यादव, अजय यादव और बृजेश यादव के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।