पटना: बिहार में एक और ट्रेन हादसा हुआ है। भोजपुर में होली स्पेशल ट्रेन नंबर 01410 के एसी कोच एम 9 में आग लग गई। अचानक लगी आग तेजी से फैल गई और पूरा डिब्बा जलने लगा। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जब एसी कोच में आग लगी तो ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी। इस वजह से लोग ट्रेन से कूद गए और अपनी जान बचाई। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे का कहना है कि जिस कोच में आग लगी उसमें यात्री नहीं थे। कुछ रेलवे के कर्मचारी थे। जिन्होंने फौरन कूद कर अपनी जान बचाई। बताते हैं कि यह ट्रेन दानापुर से रवाना होकर आरा के रास्ते मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही थी। मंगलवार की देर रात इस ट्रेन में आग लगी है। यह घटना तब हुई जब ट्रेन दानापुर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड के करीसाथ रेलवे स्टेशन के पास थी। रेलवे के अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि एसी कोच में कैसे आग लगी। इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।