Home > Health > जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के गेट पर भी गड्ढा, ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने में होती है परेशानी

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के गेट पर भी गड्ढा, ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने में होती है परेशानी


न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के गेट पर भी गड्ढा है। इस गड्ढे की वजह से यहां खाने की ट्राली और ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने में काफी दिक्कत होती है। इस दिक्कत से अस्पताल के अधीक्षक को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक इस गड्ढे को नहीं भरवाया गया है। गुरुवार को भी लोगों ने अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की। गड्ढा होने की वजह से मरीजों को भी परेशानी होती है। अक्सर गंभीर मरीजों को उनके परिजन स्ट्रेचर पर लाकर बेड पर शिफ्ट करते हैं। गड्ढा होने की वजह से उन्हें स्ट्रेचर उठाना पड़ता है। इससे मरीज को तकलीफ भी होती है। लोगों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल की इतनी बदतर हालत पहले कभी नहीं थी। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा था कि वह एमजीएम अस्पताल की हालत सुधारेंगे। लेकिन वार्डों की हालत पहले की तरह जस की तस है। वार्ड में बेड की कमी है। बेड नहीं होने की वजह से लोग जमीन पर लेटे रहते हैं। जमीन पर लेट कर इलाज कराते हैं। मरीजों के परिजनों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल के अधिकारियों के कमरे तो चमाचम हो गए। लेकिन वोटों की स्थिति पहले जैसी बनी हुई है। लोगों की मांग है कि इमरजेंसी वार्ड में बेड बढ़ाए जाएं और वार्ड के गेट पर गड्ढे को ठीक किया जाए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!