न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शाहरुख खान की फिल्म पठान सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। पठान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड पठान ने तोड़ दिया है। पठान अब तक 400 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुकी है। दसवें दिन तक पठान ने 378. 15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 11वें दिन पठान ने 23 करोड़ रुपए की कमाई की है। अब पठान बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के नजदीक है। बाहुबली 2 ने 510. 99 करोड़ की कमाई की थी। केजीएफ 2 ने 437. 270 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जानकारों का मानना है कि एक-दो दिन में पठान यह सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। गौरतलब है कि पठान फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई थी। पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जान अब्राहम ने भी काम किया है।
अब डंकी और जवान में नजर आएंगे शाहरुख
बॉलीवुड के सूत्रों का कहना है कि पठान के बाद शाहरुख खान डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान तापसी पन्नू के साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख खान डायरेक्टर एटली के साथ भी फिल्म में काम कर रहे हैं। शाहरुख खान की जवान 2 जून को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें- दुनिया भर की 7700 स्क्रीन पर शाहरुख खान की ‘पठान’ की धमाकेदार रिलीज