न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में मरीजों से मुलाकात के लिए पास सिस्टम लागू कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर फिलहाल एक हजार पास से इसकी शुरुआत की गई है। भर्ती होने वाले मरीज की पर्ची के साथ पास दिया जा रहा है। एक पास पर केवल एक तीमारदार ही अपने मरीज से मुलाकात करेगा। मरीज से मिलने का समय सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक और शाम में 5:00 से 7:00 बजे तक तय किया गया है। यह पास 24 घंटे के लिए ही जारी किया जा रहा है। अगर किसी को बाद में जरूरत पड़ी। तो उसे दोबारा पास लेना होगा। पास में मरीज का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, वार्ड और बेड नंबर लिखा गया है। अब पास दिखाने के बाद ही लोग वार्ड में प्रवेश कर सकेंगे। बुधवार से अस्पताल में मरीज से मुलाकात का समय निर्धारित किया गया है। हर वार्ड के बाहर होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं। यह लोग पास देख कर ही लोगों को अंदर जाने देंगे। डीसी विजया जाधव ने एमजीएम अस्पताल में तीमारदारों के लिए पास व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया था। इसी के बाद यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके पहले वार्डों में अव्यवस्था थी। महिला वार्ड में पुरुष घुस जाते थे और वह लेटे रहते थे। शिशु वार्ड में 3 से 4 परिजन होते थे। इससे मरीज के साथ उनके परिजनों को भी इंफेक्शन का खतरा रहता था।