न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो के डिमना रोड का चौड़ीकरण हो रहा है। चौड़ीकरण में डिमना रोड के इर्द-गिर्द फुटपाथ दुकानदारों को हटाने की योजना बनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही अभियान चलाकर दुकानदारों को हटाया जाएगा। कुछ दुकानदारों को हटाया भी गया है। इसे लेकर फुटपाथ दुकानदारों में नाराजगी है। भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में फुटपाथ दुकानदार सोमवार को साकची स्थिति डीसी ऑफिस गए और डीसी को ज्ञापन देकर मांग की कि फुटपाथ दुकानदारों के लिए दुकान की व्यवस्था की जाए। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जिस तरह साकची में फुटपाथ दुकानदारों के लिए संजय मार्केट और शालिनी मार्केट बनाई गई। उसमें दुकानदारों को दुकानें दी गईं। बिष्टुपुर में अमन मार्केट बनाई गई। इसी तरह मानगो के डिमना चौक के फुटपाथ दुकानदारों के लिए भी दुकानें बनाई जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर डिमना चौक के फुटपाथ दुकानदारों के लिए दुकान का इंतजाम जिला प्रशासन ने नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।