परसुडीह के कीताडीह की महिला को दहेज के लिए कपाली में किया गया प्रताड़ित, ससुराल के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह गाड़ीवान पट्टी की रहने वाली नसरीन परवीन की शादी चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली के बावनगोड़ा के रहने वाले आफताब आलम के साथ हुई थी। नसरीन परवीन ने पुलिस को बताया कि आफताब आलम उससे दहेज की मांग करता है। और घर से एक लाख रुपए नकद लाने को कहता है। नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की गई और मारपीट के घर से निकाल दिया गया। इस मामले में नसरीन परवीन के आवेदन पर परसुडीह थाना में उसके प्रति आफताब आलम, श्वसुर अब्दुल लतीफ, सास जुलेखा खातून और ननंद जीनत परवीन के खिलाफ शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।