न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह गाड़ीवान पट्टी के रहने वाले एक व्यक्ति तूफान टूडू पर तीन अपराधियों ने गोली चलाई थी। पुलिस ने इन अपराधियों शहनवाज उर्फ सोनू उर्फ गांजा, अकबर उर्फ लल्ला और बंटी चौधरी उर्फ हवा गरम को जेल भेज दिया है। परसुडीह थाना पुलिस ने तीनों बदमाशों को बुधवार को एमजीएम अस्पताल लाकर इन की मेडिकल जांच कराई। इसके बाद तीनों को एसएसपी ऑफिस में पत्रकारों के सामने पेश किया गया। एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि तीनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। शाहनवाज, अकबर और बंटी चौधरी तीनों पर केस है। पहले भी यह लोग जेल जा चुके हैं। बंटी चौधरी और अकबर पर हत्या के प्रयास के मुकदमे हैं। शाहनवाज के खिलाफ तीन केस है।