न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : पारा शिक्षकों को बिहार की तरह पर स्थायी करने पर 29 दिसंबर को फैसला हो सकता है। इसे लेकर सरकारी स्तर पर मंथन चल रहा है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की बैठक हुई है। इसमें बिहार की तर्ज पर राज्य में तैयार की गई पारा शिक्षक नियमावली पर मंथन हुआ।
बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में बिहार की नियमावली लागू की जाएगी। नियमावली का ड्राफ्ट तैयार है।