Home > World > पाकिस्तानी टीवी होस्ट व सांसद आमिर लियाकत के कैरियर पर लगा बड़ा दाग, पाकिस्तान छोड़ने का किया ऐलान

पाकिस्तानी टीवी होस्ट व सांसद आमिर लियाकत के कैरियर पर लगा बड़ा दाग, पाकिस्तान छोड़ने का किया ऐलान


न्यूज़ बी रिपोर्टर, यूपी : पाकिस्तानी टीवी के होस्ट और एंकर आमिर लियाकत का कैरियर खात्मे के कगार पर है। पाकिस्तान के सांसद आमिर लियाकत का एक अश्लील वीडियो लीक होने के बाद उन्होंने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया है। आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी दानिया शाह उनसे तलाक ले रही हैं। आमिर लियाकत इस वक्त पाकिस्तान ही नहीं पूरे एशिया में हंसी का पात्र बने हुए हैं। उन्होंने दानिया के साथ उनकी शादी इसी साल फरवरी में ही हुई थी। दानिया का आरोप है कि आमिर लियाकत ड्रग्स लेते हैं और ड्रग्स लेकर उनके साथ मारपीट करते हैं। उनको एक कमरे में बंद करके रखते हैं। दानिया का कहना है कि हम लियाकत शैतान से भी बदतर हैं। आमिर लियाकत का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि आमिर लियाकत टीवी में धार्मिक कार्यक्रम को होस्ट करते थे। लेकिन उनके कई साल पहले भी गालियां बकते हुए वीडियो लीक हुआ था। तब से उनकी छवि लगातार गिर रही थी। फिर भी वह पाकिस्तान में संसद का चुनाव जीत रहे थे। इस बार उन्होंने पलटी मारी थी और इमरान खान की पार्टी छोड़कर विपक्षी दलों के साथ एकजुट हो गए थे। आमिर लियाकत अपनी शादियों के चलते चर्चा में थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!