न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा के गांधीनगर के रहने वाले मुकेश कुमार दांगी पर 27 फरवरी को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। इस मामले में मुकेश कुमार के आवेदन पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने राकेश साहू, दीपक तिवारी और अक्षय कुमार दुबे को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।