न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी में बुधवार को सुबह गर्म चाय गिरने से बाबा होटल का मालिक कृष्णा कुमार झुलस गया है। उसके दोस्त बबलू ने कृष्णा को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इमरजेंसी में कृष्णा का इलाज चल रहा है। कृष्णा ने बताया कि बुधवार की सुबह 4:30 बजे उसने अपना होटल खोला। इसके बाद चाय चढ़ा दी। वह नीचे झुका और जब उठा तो उसका सर चाय के बर्तन में लग गया और पूरी गरम चाय उसके ऊपर गिर गई। कृष्णा का सर, दोनों कंधा और पीठ जल गई है। सोनारी के दूध नाथ मंदिर के पास कृष्णा कुमार का बाबा होटल है।