Home > Lifestyle > कौशांबी : बिजली के ओवरलोड से धू धू कर जल गया ट्रांसफार्मर: भीषण लपटें को देख सहमेलोग, कोतवाली समेत 200 घर की बिजली गुल

कौशांबी : बिजली के ओवरलोड से धू धू कर जल गया ट्रांसफार्मर: भीषण लपटें को देख सहमेलोग, कोतवाली समेत 200 घर की बिजली गुल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : पश्चिम शरीरा कस्बे में बिजली के ओवर लोड के चलते ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग ने धीरे धीरे इतना विकराल रूप ले लिया कि लोगों को अपनी दुकान बंद कर सड़क से आवाजाही रोकनी पड़ी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने ट्रांसफार्मर की बिजली कटवा कर आग पर काबू पाया। ट्रांसफार्मर जलने के चलते पश्चिम शरीरा कोतवाली समेत 200 घर की बिजली गुल हो गई है। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिजली सप्लाई शुरू करने की कोशिश में लगे हैं।
नगर पंचायत पश्चिम शरीरा के मुख्य बाजार का बिजली ट्रांसफार्मर शाम करीब 6 बजे अचानक तेज आवाज के साथ भीषण आग की लपटों में घिर गया। आग की लपटों से सहमे आस पास के दुकानदार शटर बंद कर बाहर भाग निकले। सड़क से आम लोगों की आवाजाही रुक गई। बताया जा रहा है, कस्बे के पश्चिमी छोर को बिजली सप्लाई देने के लिए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। इस पर कोतवाली पुलिस समेत मलिन बस्ती, एवम के पश्चिमी छोर की बिजली सप्लाई का लोड था। पिछले कई महीनों से स्थानीय कस्बाई ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने की मांग कर रहे थे। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने उनकी नही सुनी।
शाम को अचानक ओवर लोड के चलते शार्ट सर्किट हुआ और ट्रांसफार्मर में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते इतने में आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पावर कट करा कर ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पाया। आग बुझाने जाने के दौरान धुंए के उठे ग़ुबार से सड़क घिर गई। फॉयर अफसर अशोक कुमार यादव ने बताया, ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। आग शार्ट सर्किट के चलते लगी बताई गई है।
पावर स्टेशन के जेई चंद्रिका प्रसाद ने बताया, पश्चिम शरीरा कस्बे में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जला था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!