रांची रेल मंडल में ट्रेन में अपराध में आई कमी, ऑपरेशन शुरू करने वाले आरपीएफ इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी को मिला पुरस्कार
न्यूज बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी के रेल यात्रियों को जागरूक करने और उन्हें ट्रेनों में ठगों के चंगुल से बचाने के लिए आरपीएफ का ऑपरेशन राब्ता जारी है। इस अभियान को काफी प्रशंसा मिल रही है। राब्ता का मतलब जनसंपर्क। इस अभियान को आरपीएफ के हटिया पोस्ट में तैनात इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी ने शुरु किया। अभियान के तहत वह राजधानी रांची और आसपास के इलाके में जाकर लोगों को जागरूक करते हैं कि वह ट्रेनों में कैसे सफर करें। लोगों को बताया जाता है कि अगर ट्रेन में कोई कुछ खाने को देता है तो उसे मत लें। क्योंकि उसमें वह नशीला पदार्थ मिला देता है। जिसे खाने के बाद लोग बेहोश हो जाते हैं और ठग यात्री का सारा सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। ऑपरेशन राब्ता के तहत लोगों को समझाया जाता है कि वह ट्रेनों पर पत्थरबाजी ना करें। राजधानी रांची और आसपास के इलाके में ट्रेनों पर पत्थर चलते हैं। पटरी के आसपास बसे एक गांव के लड़के अक्सर ट्रेन पर पत्थर चलाते हैं। इससे ट्रेन को क्षति पहुंचती है। कभी-कभी खिड़की के पास बैठे यात्री भी चोटिल हो जाते हैं। इन्हीं सब घटनाओं को रोकने के लिए ऑपरेशन राब्ता शुरू किया गया है। इसके अलावा इस ऑपरेशन के जरिए लोगों को आरपीएफ की मेरी सहेली और नन्हें फरिश्ते जैसी योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। मेरी सहेली टीम ट्रेन में महिलाओं के सुरक्षित सफर को सुनिश्चित करती है। जबकि, नन्हें फरिश्ते ऐसे बच्चों की सुरक्षा करते हैं जो घर से भागकर ट्रेन के जरिए यहां से वहां जाते हैं। इस ऑपरेशन को शुरू करने में दक्षिण पूर्व रेलवे के आईजी और रांची के डीआरएम ने मोहम्मद इम्तियाज अंसारी को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से नवाजा है। आरपीएफ के अधिकारी कहते हैं कि इस ऑपरेशन के चलते रांची रेल मंडल में यात्रियों से संबंधित अपराधों में कमी आई है। यात्रियों और आम जनमानस में रेलवे सुरक्षा बल की छवि और मजबूत हुई है।