राजधानी की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की कवायद शुरू
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी की सफाई व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है। रांची नगर निगम के अधिकारियों की चेष्टा है कि नए साल से डोर टू डोर कचरा उठाओ की ऑनलाइन निगरानी का काम शुरू कर दिया जाए। सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी ने रांची नगर निगम में सीडीसी कंपनी के एमटीएस इंचार्जों के साथ बैठक की। सीडीसी कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वह सभी इलाकों में प्रतिदिन नियमित रूप से कचरा उठाव कराएं। इसके अलावा उन्हें निर्देश दिया गया है कि सभी घरों में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन चिप लगाने का काम जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। सीडीसी कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि 31 दिसंबर तक चिप लगाने का काम पूरा कर दिया जाए। ताकि नए साल से डोर टू डोर कचरा उठाव की ऑनलाइन निगरानी का काम शुरू किया जा सके।