बिजली विभाग ठीक नहीं कर रहा जला ट्रांसफार्मर
रांची: कांके प्रखंड के सुकरहुटू क्षेत्र के लोग पिछले 6 दिनों से अंधेरे मे रहने के लिए मजबूर है। पिछले शुक्रवार को तेज आंधी और भारी वर्षा के कारण ट्रांसफार्मर जल गया है। बिजली विभाग को क्षेत्र के निवासियों द्वारा कयी बार ट्रासफार्मर ठीक करने या बदलने का अनुरोध किया जा चुका है। शुक्रवार को तेज आंधी और भारी वर्षा के कारण ट्रांसफार्मर जल गया है। बिजली विभाग को क्षेत्र के निवासियों द्वारा कयी बार ट्रासफार्मर ठीक करने या बदलने का अनुरोध किया जा चुका है।बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ट्रांसफार्मर जले रहने कई वजह से अंधेरे और गर्मी से लोग परेशान तो हैं ही, सांप – बिच्छू का भी भय बना रहता है। बच्चों की पढाई बाधित हो रही है। लघु उद्योग भी ठप पड़ गया है। सुकरहुटू के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हुआ तो रिंगरोड जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ट्रांसफार्मर जलने से 300 घरों के एक हजार से अधिक लोग प्रभावित है।