Jamshedpur : टाटा स्टील के संस्थापक दिवस (Tata Steel Foundation Day) पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सोमवार को बिष्टुपुर में जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। Tata Steel Foundation Day के मौके पर बिष्टुपुर में दो बजे उन्होंने पत्रकारों से बात भी की। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में स्टील की डिमांड बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें – लौह नगरी में साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर बनाने को जेएनएसी ने जारी किए फोन नंबर, कहीं गंदगी या जल भराव हो तो फोन करें, होगी साफ सफाई
Tata Steel Foundation Day: गुजरात और असम में लगाया है चिप्स का कारखाना
एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा स्टील आने वाले दिनों में उत्पादन क्षमता का विस्तार करेगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। टाटा स्टील की शुरुआत जमशेदपुर से हुई थी। इसलिए जमशेदपुर में कंपनी का फोकस रहेगा। एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा स्टील ने गुजरात और असम में चिप्स के प्लांट लगाए हैं। इन दिनों चिप्स की डिमांड बढ़ रही है। एयरोस्पेस, डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सेक्टर में चिप्स की मांग तेजी से आगे जा रही है।
मेडिकल कॉलेज भी खोल रही है कंपनी

Tata Steel Foundation Day : प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाते एन चंद्रशेखरन
एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा स्टील मेडिकल में भी निवेश कर रही है। मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। टाटा स्टील का जोर है कि ऐसी बीमारियों का इलाज भारत में भी हो, जिनके लिए लोगों को विदेश जाना पड़ता है। लोगों को विदेश नहीं जाना पड़े, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी में कर्मचारियों की बेहतरी के लिए विचार चल रहा है। आने वाले दिनों में टाटा स्टील कर्मचारियों को कई सहूलियतें प्रदान करेगी। इस मौके पर एन चंद्रशेखरन के अलावा टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।