Home > India > विसर्जन घाट पर छोटी गाड़ी में ही मूर्ति लाने की अनुमति, अधिकारियों ने साकची समेत कई घाटों का लिया जायजा-वीडियो

विसर्जन घाट पर छोटी गाड़ी में ही मूर्ति लाने की अनुमति, अधिकारियों ने साकची समेत कई घाटों का लिया जायजा-वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकुमार लाल और सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने मंगलवार को जमशेदपुर के विभिन्न विसर्जन घाटों का जायजा लिया। उन्होंने साकची घाट भुइयांडीह घाट, कपाली घाट, दोमुहानी घाट आदि घाटों पर जाकर तैयारियां देखीं। घाटों को तैयार किया जा रहा है। साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है। सभी घाटों पर रोशनी के प्रबंध भी किए जाएंगे। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि घाट पर छोटी गाड़ी लेकर आना है। बड़ी गाड़ी में प्रतिमा ना लाएं। क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। यह चिंता का विषय है। नदी पर गाड़ी मोड़ने के लिए जगह नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों को लेकर ना आएं। सिटी एसपी ने बताया कि मूर्ति का विसर्जन करने के लिए अधिकतम 4 लोग ही आएं। ज्यादा लोग नहीं आएं। ज्यादातर लोग अपने घरों पर ही रहें। एडीएम ला एंड आर्डर नंद कुमार लाल ने बताया कि अभी कोरोना फैला हुआ है। इसलिए सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार टेस्टिंग करा रहा है। उन्होंने कहा कि पीस कमेटी और दुर्गा पूजा कमेटी का यह दायित्व है कि वह सरकारी गाइडलाइंस का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि विसर्जन में ज्यादा समय नहीं लगाएं। यहां मेला नहीं लगेगा। इसलिए 1:00 बजे तक सभी पूजा कमेटियां विसर्जन कर दें।

घाट का निरीक्षण करते एडीएम व सिटी एसपी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!