Home > Lifestyle > मोरहाबादी से नहीं हटेंगी दुकानें रांची नगर निगम ने वापस लिया आदेश

मोरहाबादी से नहीं हटेंगी दुकानें रांची नगर निगम ने वापस लिया आदेश

मेहनत रंग लाई आंदोलन हुआ समाप्त : संजीव विजयवर्गीय
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
रांची नगर निगम ने मोरहाबादी से दुकानें हटाने का फैसला वापस ले लिया है। अब यहां से दुकाने नहीं हटाई जाएंगी। रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने यह फैसला मोरहाबादी दुकानदारों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद लिया है। मोरहाबादी में पिछले सप्ताह हुए गैंगवार के बाद धारा 144 लगा हुआ है। यह गैंगवार पूर्व मुख्यमंत्री श‍िबू सोरेन के घर के पास हुई थी। इसके बाद रांची नगर निगम की टीम द्वारा वहां के दुकानदारों के लिए ऐलान किया गया कि अपने दुकान हटा लें। इसके बाद वहां के दुकानदार लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। इस पर रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि दुकानदारों का प्रदर्शन रंग लाया।
पिछले कई दिनों से मोरहाबादी के दुकानदार रोज़गार के लिए आंदोलन कर रहे थे। उनको हटाने का आदेश आ गया था। लगातार प्रयास के बाद मंगलवार को नगर आयुक्त के साथ वहां के प्रतिनिधि मण्डल को बैठाकर इस बात पर फ़ैसला हुआ कि एक सप्ताह के अंदर मोरहाबादी क्षेत्र में ही लोगों को पुनः बसा दिया जाएगा और जगह देने के बाद ही उन्हें हटाया जाएगा। उन्होंने कहा गरीब दुकानदारों को उजाड़ने से आपराधिक समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता। जब तक अपराधियों के मन-मस्तिष्क में पुलिस का खौफ नहीं होगा, तब तक आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाना संभव नहीं होगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!