एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन्फ्लूएंजा पर हुई डॉक्टरों की मीटिंग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमजीएम अस्पताल) में बुधवार को इनफ्लुएंजा पर डॉक्टरों की एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग पर इन्फ्लूएंजा पर चर्चा हुई। इनफ्लुएंजा नामक बीमारी के फैलाव को रोकने और इसकी वैक्सीन पर मंथन किया गया। बैठक के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब की इन्वेस्टिगेटर व माइक्रोबायोलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पियाली गुप्ता ने बताया कि अगर किसी को सर्दी, खांसी, बुखार और सीने में दर्द की शिकायत है तो उसे कोविड ही नहीं इन्फ्लूएंजा की भी जांच करानी चाहिए। अगर किसी को सांस लेने में तकलीफ है तो उसे इनफ्लुएंजा हो सकता है। इनफ्लुएंजा की टेस्टिंग एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हो रही है। उन्होंने कहा कि मरीज एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल आए। यहां वह दिखाए। इसके बाद उसका टेस्ट किया जाएगा। सैंपल लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के लैब में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन्फ्लूएंजा की भी वैक्सीन है। अमेरिका में यह वैक्सीन आम बात है। इसे फ्लू शॉट कहते हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित इनफ्लुएंजा की वैक्सीन लेकर पैनडेमिक को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू, स्वाइन फ्लू आदि इंफ्लूएंजा कहलाता है।