न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशाम्बी : मारपीट की आपने तो बहुत सी घटनाएं देखी और सुनी होंगी। लेकिन आपने ये कभी नहीं सुना होगा कि बाल काटने से मना करने पर नाई की बेरहमी से पिटाई कर दी जाए। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के चंपहा गांव में सामने आया है। जहां एक लड़के का बाल काटने से मना कर देना नाई को मंहगा पड़ गया और देखते ही देखते सैलून की दुकान अखाड़े में तब्दील हो गई। थोड़े ही समय मे महिलाओं सहित दर्जनों लोग लाठी डंडे के साथ सैलून की दुकान पर चढ़ गए और नाई की बेहरमी से पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा और वीडियो पर लोगों की तरह – तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। आननफानन में पश्चिम शरीरा पुलिस मारपीट के मामले में वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।