राजकीय अतिथि शाला से बापू वाटिका तक रहेगा नो वेंडिंग जोन, दुकान लगाने के लिए होगी वैकल्पिक व्यवस्था
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : मोरहाबादी में राजकीय अतिथिशाला से लेकर बापू वाटिका तक नो वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इस नो वेंडिंग जोन में किसी भी दुकानदार को दुकान नहीं लगाने दी जाएगी। रांची नगर निगम मोरहाबादी में 5 दिनों के अंदर ऐसे स्थलों का चयन करेगी। जहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हटाए गए निबंधित वेंडरों को बसाया जाएगा। वहीं, यह वेंडर दुकान लगा सकेंगे। इसके अलावा, मोरहाबादी में नाइट मार्केट के निर्माण हो जाने के बाद हटाए गए सभी वेंडरों को वहां स्थाई जगह उपलब्ध कराई जाएगी। मोरहाबादी में धरना स्थल पर बैठे वेंडरों के साथ मंगलवार को रांची नगर निगम की टीम की बातचीत हुई है। वेंडरों के द्वारा धरना समाप्त करने का आश्वासन दिया गया। नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन धरना स्थल पर बैठे विक्रेताओं के पास बैठे और उनसे बातचीत कर धरना समाप्त करने का आग्रह किया। दुकानदारों ने धरना समाप्त करने का आश्वासन दिया है।