Home > Crime > मोरहाबादी के हाई सिक्योरिटी जोन में धारा 144, हटेंगी दुकानें, दुकानदारों को दी 24 घंटे की मोहलत

मोरहाबादी के हाई सिक्योरिटी जोन में धारा 144, हटेंगी दुकानें, दुकानदारों को दी 24 घंटे की मोहलत

मोरहाबादी से हटेंगी दुकानें
नगर निगम ने दुकानदारों को दिया 24 घंटे का समय, कराई माईकिंग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची‌ :
राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। 28 जनवरी की सुबह 6:00 बजे से अगले आदेश तक ये धारा 144 लागू रहेगी। कोई भी दुकान नहीं लगेगी। जिला प्रशासन के आदेश पर रांची नगर निगम इस इलाके से सारी दुकानें हटवाने जा रहा है। इसके लिए शुक्रवार की शाम मोरहाबादी इलाके में रांची नगर निगम की तरफ से माइकिंग करा दी गई है। दुकानदारों को दुकानें हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी गई है। अगर दुकानदारों ने इस दौरान दुकाने नहीं हटाईं तो रांची नगर निगम खुद बुलडोजर लगाकर सभी दुकानों को हटा देगा। बता दें कि गुरुवार को मोरहाबादी के इस क्षेत्र में कुख्यात अपराधी राजू लामा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने मोरहाबादी इलाके में राजू लामा पर गोलियां बरसाई थीं। जिस इलाके में राजू लामा को मारा गया वहां पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अलावा कई मंत्रियों और अधिकारियों के आवास हैं। यह इलाका काफी हाई सिक्योरिटी वाला है। हत्या की इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की आंखें खुल गई हैं। इस इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अधिकारियों की बैठक में तय हुआ है कि इस इलाके में अब दुकाने नहीं रहें। दुकानें रहने से लोगों की आवाजाही बनी रहती है और पुलिस किसी को रोक नहीं पाती। इस इलाके में मोरहाबादी मैदान रोड पर खाने-पीने के होटलों के अलावा फूड वैन, फलों की दुकानें, चाय की दुकानें आदि की भरमार है। यह इलाका सुबह से ही गुलजार हो जाता है। सुबह टहलने वालों की भीड़ लगती है, तो देर रात तक खाने पीने की दुकानें गुलजार रहती हैं। अधिकारियों का कहना है कि इसी का फायदा उठाकर अपराधी इलाके में घुसपैठ करते हैं और आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!