बिष्टुपुर में धार्मिक स्थल से बरामद युवती के साथ नहीं हुआ था दुष्कर्म, आई मेडिकल रिपोर्ट
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : बिष्टुपुर में 19 सितंबर को एक धार्मिक संगठन ने एक धार्मिक स्थल से परसूडीह की एक युवती को बरामद किया था। उसे पुलिस को सौंप दिया था। संगठन का दावा था कि युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर युवती की मेडिकल जांच कराई थी। मेडिकल जांच रिपोर्ट सोमवार को आ गई है। जांच रिपोर्ट बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने सोमवार को परिजनों को सौंप दी है। परिजनों का कहना है कि युवती के साथ किसी भी तरह का दुष्कर्म नहीं किया गया था। ऐसा जांच रिपोर्ट से भी साफ हो गया है। उन्होंने बताया कि जब से संगठन ने युवती के साथ दुष्कर्म का दावा किया था। तब से मोहल्ले में उनका जीना हराम हो गया था। लोग उन्हें ताना मार रहे थे। युवती के पिता का कहना है कि उसकी बेटी की शादी भी होनी है। दुष्कर्म का कलंक लगने से उसके साथ कौन शादी करता। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को किसी भी युवती पर इस तरह का आरोप नहीं लगाना चाहिए। उन्होंने बिस्टुपुर पुलिस को धन्यवाद दिया। जिसने मामले की मेडिकल जांच कराई और जांच में साफ हुआ कि उसकी बेटी के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ था।