न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ईद मिलादुन्नबी को लेकर 9 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक शहर में नो एंट्री रहेगी। इस संबंध में शुक्रवार को डीसी विजया जाधव एसएसपी प्रभात कुमार और डीएसपी ट्रैफिक का संयुक्त आदेश जारी हो गया है। आदेश में कहा गया है कि सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा। सिर्फ बसें ही शहर में इस दौरान आना-जाना कर सकती हैं।