Home > India > छठ पर्व को लेकर 10 व 11 नवंबर को शहर में रहेगी नो एंट्री, बदलेगी यातायात व्यवस्था

छठ पर्व को लेकर 10 व 11 नवंबर को शहर में रहेगी नो एंट्री, बदलेगी यातायात व्यवस्था

छठ पर्व को लेकर 10 व 11 नवंबर को शहर में रहेगी नो एंट्री, बदलेगी यातायात व्यवस्था
छठ व्रतियों की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने शहर में बनाई पार्किंग, आदेश हुआ जारी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
छठ पर्व को लेकर 10 और 11 नवंबर को राजधानी की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। शहर में 10 नवंबर की सुबह 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक और 11 नवंबर को दोपहर बाद 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शहरी इलाके में बड़े भारी व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस दौरान, भारी वाहन पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड होते हुए पिस्का मोड़ तक पहुंचने वाले सभी भारी वाहन रिंग रोड के जरिए ला यूनिवर्सिटी और आईटीबीपी कैंप होकर निकलेंगे। पिस्का मोड़ से टाटा रोड और टाटा रोड से पिस्का मोड़ आने वाले सभी वाहन रिंग रोड से सैंबो व सीटियो होकर निकलेंगे। खूंटी रोड व टाटा रोड से हजारीबाग और हजारीबाग से खूंटी रोड व टाटा रोड जाने वाले सभी वाहन टाटीसिल्वे, दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम चौक और तुपुदाना होकर जाएंगी।

कांके रोड पर बदलेगी व्यवस्था

यातायात पुलिस ने कांके रोड पर भी यातायात व्यवस्था में तब्दीली की है। कांके रोड में 10 नवंबर को दोपहर बाद 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रेमसंस मोटर के सामने स्थित राम मंदिर और चांदनी चौक के पास एक्सेस कंट्रोल पॉइंट बनाया गया है। इसके बाद सामान्य यातायात को समय सारणी और आवश्यकता के अनुसार आंशिक रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी। यातायात के बोझ को देखते हुए निर्धारित समय सारणी में छूट दी जा सकती है। सिर्फ छटव्रतियों को लेकर घाट की तरफ आने वाले वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी। राम मंदिर से कांके की तरफ जाने वाले छठ व्रतियों को लाने ले जाने वाले वाहनों के लिए बाईं लेन को चिन्हित किया गया है। चांदनी चौक से राम मंदिर की ओर आने वाली दाईं लेन जतरा झांकी के लिए निर्धारित की गई है। कांके रोड पर चांदनी चौक की तरफ से छठ व्रतियों को लेकर आने वाले वाहन चांदनी चौक के पास से रांग कैरेज वे से आएंगे। ताकि, उस दिशा से आने वाले वाहनों को असुविधा न हो। चांदनी चौक की ओर से आने वाले वाहन गांधीनगर छठ घाट और सीएमपीडीआई छठ घाट जा सकते हैं। चांदनी चौक, सीएमपीडीआई कैरेज वे में जतरा जुलूस होगा। इसलिए ट्रैफिक के बोझ को देखते हुए छूट दी जा सकती है और यातायात सामान्य तरीके से चलाया जा सकता है। इसका फैसला मौके पर तैनात यातायात पुलिस के अधिकारी करेंगे। छठ घाट आने वाले वाहनों के लिए सीएम गार्डन कॉलोनी में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
—–
कहां रहेगी किस की पार्किंग
रणधीर वर्मा चौक निगम- पार्क रोड के किनारे
-एसपी आवास से आने वाली रोड पर- सड़क किनारे
जाकिर हुसैन पार्क से आने वाली रोड पर- नागा बाबा खटाल पर सड़क किनारे
एटीआई से आने वाली रोड पर- सड़क किनारे
चांदनी चौक कांके रोड पर- सीएमपीडीआई गांधीनगर व राक गार्डन में
शालीमार बाजार मोड़ पर- शालीमार बाजार मैदान में
शहीद मैदान के पास-शहीद मैदान में
जेल चौक के पास- सड़क किनारे
लालपुर यातायात थाना के पास- सड़क किनारे
सर्जना चौक के सामने बड़ा तालाब जाने वाली रोड पर-सर्जना चौक स्थित पार्किंग स्थल
महावीर मंदिर के पास बड़ा तालाब की ओर- काली मंदिर स्थित पार्किंग स्थल
धुर्वा गोल चक्कर के पास- धुर्वा गोल चक्कर बदल मैदान में
पावर हाउस जाने वाली रोड में चुटिया राम मंदिर के पास- शिशु मंदिर के बगल में
प्रगति नगर ऑक्सफोर्ड स्कूल जाने वाले बहू बाजार के उत्तरी इलाके में-संतपाल स्कूल से बहू बाजार उत्तरी भाग के पास पार्किंग
हरमू बायपास बड़ा तालाब आने वाले मार्ग पर- दोनों रोड पर सड़क किनारे
मारवाड़ी कॉलेज मोड़ से बड़ा तालाब आने वाली रोड पर- मारवाड़ी कॉलेज केंपस व सामने रोड पर
सेवा सदन अस्पताल से बड़ा तालाब आने वाले मार्ग पर- सेवा सदन के सामने
राजेंद्र चौक से देवेंद्र माझी जाने वाले मार्ग पर- निवारणपुर मैदान में
मेकान चौक से देवेंद्र माझी आने वाले मार्ग पर- निवारण पुर मैदान में
दीनदयाल चौक से पुरानी अरगोड़ा आने वाले मार्ग पर- बीजेपी कार्यालय के पीछे
पुरानी अरोड़ा से दीनदयाल चौक जाने वाले मार्ग पर- अरगोड़ा मैदान के पीछे वाली गली में।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!