न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्य सरकार ने 15 जनवरी तक सख्ती की घोषणा की है। दुकान, मॉल आदि के खुलने बंद होने की समय तय कर दी है। खाने-पीने की दुकानें, रेस्टोरेंट, बीयर बार और दवा दुकानों के अलावा अन्य दुकानें रात आठ बजे तक ही खुलेंगी। मंगलवार को रात 8:00 बजे दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं।