Home > Ranchi > 19 नवंबर को रांची में ही होगा भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच, 14 को बीसीसीआइ की टीम आएगी रांची

19 नवंबर को रांची में ही होगा भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच, 14 को बीसीसीआइ की टीम आएगी रांची

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : भारत-न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में प्रस्तावित टी-20 मैच के कार्यक्रम में कोई तब्दीली नहीं होगी। होटल की समस्या सुलझा ली जाएगी। होटल रेडिसन ब्लू प्रबंधन ने जेएससीए को भरोसा दिलाया है कि खिलाड़ियों के लिए होटल उपलब्ध करा दिया जाएगा। मुकाबले की तैयारी का जायजा लेने बीसीसीआइ की एक टीम 14 अक्टूबर को रांची आएगी। टीम के सदस्य होटल के साथ ही सुरक्षा बंदोबस्त का भी जायजा लेंगे।
जेएससीए उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बीसीसीआइ इस बार पूरा होटल लेना चाहती है। अब तक रांची में हुए मैचों में 75 से 80 रूम से काम चल जाता था। लेकिन महामारी की वजह से खिलाड़ियों को रखने के उद्देश्य से बीसीसीआइ चाहती है कि पूरे होटल में सिर्फ खिलाड़ी ही रहें। उन्होंने कहा कि रेडिसन ब्लू प्रबंधन ने बताया कि वे आश्वस्त हैं कि मैच के समय पूरा होटल खाली हो जाएगा। अजयनाथ शाहदेव ने बताया कि होटल में शादी नहीं है। बल्कि वहां मेहमानों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है। होटल प्रबंधन हमें 65 कमरा देने को तैयार है। लेकिन बीसीसीआइ द्वारा पूरा होटल मांगने के बाद हम लोगों ने होटल प्रबंधन से सम्पर्क किया और हमें आश्वस्त किया गया कि होटल मैच से पहले उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी ने अपने मेहमानों के लिए होटल का कमरा बुक कराया है। उस अधिकारी से होटल प्रबंधन लगातार संपर्क में है।
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव संजय सहाय ने बताया कि मैच की तैयारी चल रही है। तैयारी के साथ साथ सुरक्षा व होटल व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बीसीसीआइ की टीम 14 अक्टूबर को रांची आ रही है। उन्होंने मैच में किसी भी बदलाव से साफ इंकार करते हुए कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है कि होटल के कारण कोई अंतरराष्ट्रीय मैच के स्थल को बदलना पड़ा हो। उन्होंने कहा पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू में ही ठहरे थे। बीसीसीआइ के लिए यह होटल देखा हुआ है इसलिए वे कोई बदलाव नहीं चाहते हैं और खिलाड़ियों को यहीं ठहराना चाहते हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!